मुँह में छाले मुख्य रूप से कब्ज और रक्त-विकार के कारण होते हैं। इसके अलावा तली-भुनी चीजें ज्यादा खाने, गरम प्रकृति के पदार्थ अधिक खाने, मुँह की भली-भाँति सफाई न करने, शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी के कारण भी मुँह में छाले हो जाते हैं । छालों में बेहद जलन होती है और रोगी खा-पी नहीं सकता है ।
बोरैक्स 30 – मुंह के छालों की सर्वोत्तम दवा है । रोग की प्रायः समस्त अवस्थाओं में दी जा सकती है ।
नक्सवोमिका 30 और सल्फर 30 – अगर कब्ज या पेट की खरावी और सुबह सल्फर की एक मात्रा दें । इस प्रकार कई दिनों तक देने से कब्ज रोगी को बोरैक्स 200 की एक मात्रा दे दें, छाले अवश्य ठीक हो जायेंगे।
बेरेट्रम एल्ब 3x – डॉ ब्राइस का कथन है कि यह दवा पेट को ठीक करके छालों को दूर करती है ।