यह रोग प्राय: बच्चों को होता है। इसमें सम्पूर्ण शरीर पर, विशेष कर चेहरा, गर्दन, दोनों बाँहों तथा मसूढ़ों में आलपिन की नोंक जैसी लाल तथा सफेद रंग की फुंसियां होती हैं, जो देखने में आम-वात (पित्ती) जैसी प्रतीत होती है।
इन फुन्सियों की चिकित्सा में लक्षणानुसार निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग हितकर सिद्ध होता है।
कैमोमिला 6 – यह इस रोग की श्रेष्ठ औषध है।
एपिस 3x, एण्टिम क्रूड 6 – यदि अजीर्ण के साथ जीभ के अगले भाग पर सफेद लेप चढ़ा हो तथा उक्त प्रकार की फुंसियां हों तो इनमें से किसी भी एक औषध का प्रयोग हितकर सिद्ध होता है ।
कैल्के-कार्ब 3, 6 – यदि पुराने अम्ल-रोग के साथ उक्त बीमारी हो तो यह औषध लाभ करती है ।
विशेष – इनके अतिरिक्त कभी-कभी लक्षणानुसार रस टाक्स 3, सल्फर 6 आदि औषधियों के प्रयोग की भी आवश्यकता पड़ सकती है।