हमारी (मानव) की छाती में दो फुफ्फुस अर्थात् फेंफड़े होते हैं:-
(1) दाँया तथा (2) बाँया।
दाँया फेंफड़ा बाँये फेंफड़े से एक इंच छोटा (पर कुछ अधिक चौड़ा) होता है। दाँये फेंफड़े का औसत भार 23 औंस और बाँयें फेफड़े का औसत भार 19 औंस होता है। पुरुषों के फेफड़े-स्त्रियों के फुफ्फुसों से कुछ भारी होते हैं। ये चिकने और कोमल होते हैं। इनके भीतर अत्यन्त सूक्ष्म अनन्त कोष्ठ होते हैं जिनको ‘वायु कोष्ठ’ (Air Cells) कहते हैं। इन वायु कोष्ठों में वायु भरी होती है। फेफड़े इतने हल्के होते हैं कि ये जल में भी तैर जाते हैं। बाल्यावस्था में फेंफड़ों का रंग कुछ लाल, युवावस्था में मटमैला और वृद्धावस्था में गहरे रंग का स्याहीमायल हो जाता है। ये भीतर से स्पंज (Spongy) समान होते हैं।