विभिन्न खाद्य एवं पेय वस्तुओं के प्रति विशेष रुचि (इच्छा) होने के लक्षणों में निम्नलिखित औषधियाँ लाभ करती हैं :-
(1) तम्बाकू खाने की – स्टैफि, टैबेकम।
(2) तम्बाकू पीने की – ग्लोनायन।
(3) बियर-शराब की – फैरम-फॉस, एकोन, मेडो, नक्स-वोमिका, सल्फ।
(4) ब्राण्डी शराब की – नक्स-वोमिका, ओपियम ।
(5) शराब की – क्रोटेलस, नक्स-वोमिका, सल्फर, कैप्सिकम, लैके ।
(6) साइडर शराब की – सल्फर ।
(7) ह्विस्की-शराब की – लैन-कैन, सल्फर ।
(8) सिरके की – सीपिया, हिपर ।
(9) सुअर के गोश्त की – टयूबर्क्युलीनम, मैजे, कैल्के-फॉस ।
(10) माँस की – फेरम-मेट, नेट्रम-म्यूर, ग्रेफाइटिस, मैगकार्ब, सल्फर ।
(11) मछली की – नेट्रम-फॉस, नेट्रम-म्यूर, फास्फोरस ।
(12) कबाब की – कैल्के-फॉस, क्रियोजोट, कास्टिकम।
(13) सुअर की चर्बी की – आर्स।
(14) चर्बीयुक्त भोजन की – आर्स, नक्स-वोमिका, हिपर, नाइट्रिक एसिड।
(15) अण्डे की – कैल्के-कार्ब ।
(16) कॉफी की – कार्बोवेज, चायना, कोनियम, मेज, नक्स-मस, एलूमेन, आर्स, ब्रायोनिया, सेलेनियम ।
(17) चाय की – हाईड्रैस्टिस, कैल्के-सल्फ, हिपर।
(18) पनीर की – सिस्टस, मस्कस, इग्नेशिया, पल्स, आर्ज-नाई ।
(19) प्याज की – एलियम-सिपा ।
(20) शहद की – सैबाडिल्ला ।
(21) दूध की – रस-टाक्स ।
(22) गरम दूध की – ऐब्रोटेनम, नेट्रम-सल्फ ।
(23) ठण्डे दूध की – रस-टाक्स, टयूबर्क्युलीनम ।
(24) सलाद की – ऐण्टिम टार्ट, सल्फ, ऐलो, टेल्यूरियम ।
(25) सेब की – ऐण्टिमटार्ट, सल्फ, ऐलो, टेल्यूरियम ।
(26) सन्तरा की – थेरेडियोन, मेटो, इलैप्स ।
(27) फलों की – ऐलूमेन, इग्नेशिया, मैग्ने-कार्ब, एसिड-फॉस, सल्फ्यूरिक एसिड, वेरेट्रम-ऐण्टिम-टार्ट ।
(28) नीबू की – वेरेट्रम-एल्ब, आर्स ।
(29) खट्टे फल की – आर्स, वेरेट्रम, सिस्टस ।
(30) केला की – थेरोडियोन ।
(31) खीरा, ककड़ी की – विरेट्रम-ऐल्ब, ऐण्टिम-कूड।
(32) मक्खन की – मर्क-सोल ।
(33) आलू की – नेट्रम-कार्ब, ओपियम ।
(34) कच्चे आलू की – कैल्केरिया ।
(35) आटा-मैदा निर्मित वस्तुओं की – नेट्रम-म्यूर।
(36) कचोड़ी-समौसा की – कैल्के-कार्ब ।
(37) साग की – ऐलूमिना, मैग्ने-म्यूर।
(38) मिठाई, शक्कर की – लाइको, चायना, आर्जे-नाई, सल्फर ।
(39) अचार की – लैकेसिस, विरेट्रम-ऐल्ब, सल्फर, एण्टिम-क्रूड।
(40) काली मिर्च की – लैक कैनाइनम ।
(41) पकवान की – फास, सैबाडिल्ला ।
(42) रसीली वस्तुओं की – ऐसिड-फॉस, वेरेट्रम-ऐल्ब ।
(43) स्वादिष्ट वस्तुओं की – टयूबर्क्युलीनम, इपिकाक, चायना ।
(44) मसालेदार-खाने की – सेंगुइनेरिया, टैरेण्टुला, सल्फर, चायना, लैक-कैन, हिपर, फॉस, नक्स-वोमिका ।
(45) नमकीन वस्तुओं की – कार्बो वेज, वेरेट्रम, एल्ब, कास्टि, आर्ज-नाई, मेडो, नेट्र-म्यूर, सिमिसिफ्यूगा, फॉस ।
(46) अनेक प्रकार की वस्तुओं की – सिना।
(47) ठण्डे खाने की – पल्स, फॉस ।
(48) ठण्डे शर्बत की – युपे-पर्फ, विरेट्रम-विरिडि, नेट्रम-सल्फ, एकोन, ब्रायोनिया, चायना, सिना, कैमोमिला, आर्स ।
(49) कड़वे खाने की – नेट्रम-म्यूर, डिजिटेलिस ।
(50) सजीव वस्तुओं खाने की – कैल्के, कैल्के-फॉस, ऐलूमिना ।
(51) गरम पानी की – ब्रायोनिया, लैक-कैनिनम, आर्स ।
(52) बर्फ की – इलैप्स, मेडो, वेरेट्रम एल्ब।
(53) लकड़ी के कोयले की – साइक्यूटा, नाइट्रिक-एसिड, ऐलम, नक्स वोमिका, कोनियम ।
(54) राख की – टैरेन्टुला।
(55) चूना, स्लेट, खड़िया-मिट्टी तथा चिकनी मिट्टी की – नक्स-वोमिका, नाइट्रिक-एसिड, कैल्के, इक्यु, ऐलूनमेन ।
(56) कोयला पत्थर की – साइक्यूटा, कैल्के, ऐलूमेन ।
खाद्य एवं पेय पदार्थों के प्रति अरुचि
विभिम्न खाद्य पेय वस्तुओं के प्रति अरुचि (अनिच्छा) होने के लक्षणों में निम्नलिखित औषधियाँ लाभ करती हैं :-
(1) तम्बाकू खाने से – नक्स वोमिका, इग्नेशिया, कैल्के ।
(2) तम्बाकू पीने से – इग्नेशिया ।
(3) बीयर शराब से – नक्स-वोमिका, फैरम, चायना ।
(4) ब्राण्डी शराब से – जिंकम-मेटेलिकम, रसटाक्स, इग्नेशिया, मर्क, आर्सेनिक ।
(5) गाय के मांस से – मर्क-सोल ।
(6) चर्बीदार मांस से – कार्बोवेज ।
(7) सुअर के मांस से – ड्रोसेरा, पल्सेटिला, कोलचिकम, सोरिनम ।
(8) चर्बीदार तथा भारी खाने से – पल्सेटिला, चायना ।
(9) शोरबे से – रस-टाक्स, आर्निका, ग्रैफाइटिस ।
(10) मछली से – म्यूरि ऐसिड, कोलचिकम, पल्सेटिला, सीपिया, सल्फ, ग्रैफाइटिस, नक्स-वोमिका, पेट्रोल, साइलीशिया ।
(11) प्याज से – सैबाडिल्ला ।
(12) लहसुन से – सैबाडिल्ला ।
(13) अण्डे से – फेरम-मेट ।
(14) अण्डे की गन्ध से – कोलचिकम ।
(15) चाय से – फॉस ।
(16) कॉफी से – नक्स-वोमिका, कैल्के ।
(17) चाकलेट से – टैरेण्टुला।
(18) अचार से – ऐबिज, कैनेडेन्सिस ।
(19) केला से – इलैप्स।
(20) फलों से – बैरा-कार्ब, इग्नेशिया।
(21) बेर से – बैर-कार्ब।
(22) सेब से – लाइसिन।
(23) साग-भाजी से – मैग्ने-कार्ब, हैले।
(24) आलू से – थूजा, ऐलूमेन ।
(25) अनाज (अन्न से) – फास्फोरस, आर्स ।
(26) आटा मैदा से – ऐसिड-फॉस, फास, आर्स।
(27) खाने से – काक्युलस, कोलचिकम, लिलिटिग, पल्सेटिला, चायना, आर्स, कोलचि, फेरम, इपिकाक, नक्स-बोमिका ।
(28) खाने की गन्ध से – इपि, पोडो, काक्युलस, कोलचिकम ।
(29) गरम खाने से – स्टैफिसेग्रिया, फेरम ।
(30) कठोर खाने से – पल्सेटिला, फॉस, ग्रैफाइटिस ।
(31) नमकीन खाने से – सीपिया, ग्रैफाइटिस, कार्बो-वेज, नेट्रम-म्यूर।
(32) रोटी से – नेट्रम-म्यूर, चायना ।
(33) मिठाई से – कास्टिकम, ग्रैफाइटिस, जिंकम-मेट, फास, सल्फर, मर्क-आर्स ।
(34) मक्खन से – पल्सेटिला, चायना ।
(35) दूध से – लैक-डिफ्लो, नेट्रम-कार्ब, इथुजा ।
(36) माता के दूध से – साइलीशिया, सिना।
(37) खटाई-तुर्शी से – काक्युलस, फेरम, सल्फर, बेलाडोना।
(38) गरम पानी से – पल्सेटिला, फास, कैमोमिला ।
(39) तरल-पदार्थ से – ग्रैफाइटिस ।
(40) पनीर से – ओलियेण्डर, चेलिडोनियम ।
(41) पकवान से – फास्फोरस, आर्स ।
(42) पानी से – स्ट्रेमो, पल्सेटिला, नक्स-बोमिका, एपिस, हायोसायमस, बेलाडोना ।
(43) ठण्डे पानी से – स्ट्रैमो, कैलेडियम ।
(44) साबूदाना, दलिया आदि से – केल्केरिया-कार्ब, आर्सेनिक ।
(45) सब वस्तुओं से – पल्सेटिला ।