शिशुओं के श्वासयंत्रों, सूखा दमा, हूपिंग खांसी, भयानक आपेक्षिक खांसी और मामूली बलगम इत्यादि लक्षण में Thymus serpyllum दवा लाभ करता है।
ग्रसनी में जलन, कण्ठ दाह, खाली निगलने में रोग में वृद्धि, रक्तवाहिनियां फूली हुई। कानों में घंटी सी बजती है और सिर में दबाव सा मालूम होता है।
सिर पे जहाँ से बाल झड़ गए हैं वहाँ Thymus serpyllum q की कुछ बून्द को लगा कर मलने से झड़ गए बाल वापिस आ जाते हैं।
मात्रा – निम्न शक्ति से मध्य शक्ति।