[ एक तरह कीड़े से टिंचर तैयार होता है ] – सवेरे के समय का उदरामय, आमाशय और रक्तामाशय की यह एक बढ़िया दवा है। आमरक्त, कूथन, शूल का दर्द, भूरे रंग के पतले दस्त, खून मिला मल, पाखाना होने के समय पेट में बाएं ओर तेज दर्द, नीचे की ओर धक्का देने की तरह दर्द प्रभृति, आमाशय की बीमारी में रहने पर इससे तुरंत फायदा होगा।
खाने-पीने से उपसर्गों का बढ़ना – इस दवा का प्रधान लक्षण है। अतिसार में सवेरे कोख में और पंजरे के नीचे ऐंठन दर्द, बिछावन से उठते ही पखाने का वेग, जल्दी-जल्दी पाखाना जाना पड़ता है, बहुत सा पतला दस्त हो जाता है, पेट का दर्द पाखाना हो जाने पर भी बंद नहीं होता है। मलद्वार में जलन, इन सब लक्षणों में यह सल्फर, नैट्रम सल्फ, एलो, नूफर लूटिया, ब्रायोनिया प्रभृति दवाओं की अपेक्षा भी ज्यादा फायदा करती है।
क्रम – 6, 30 शक्ति।