यह दवा गुर्दे की बीमारी की वजह से शोथ, अण्डलाल-मिला पेशाब, बहुमूत्र, युरिमिया और जिन सब पेशाब की बीमारियों में ऐसा अनुभव होता है कि पेशाब पानी की अपेक्षा भी पतला है ( पेशाब गाढ़ा हो तो ट्रिटिकम फायदा करता है ), पेशाब की परीक्षा में आपेक्षिक गुरूत्व बहुत कम, वहाँ यूरिया का प्रयोग से बहुत फायदा होगा।
तुलना कर सकते हैं – यूरिक एसिड (गठिया, गठियायुक्त अकौता, वात रोग), यूरिनस (मुँहासे, शोथ) ।
क्रम – 3, 6 शक्ति।