इविअॉन (Evion) (मर्क कंपनी) – यह विटामिन ‘ई’ से निर्मित पर्ल (टिकिया) के रूप में उपलब्ध है । रात में मांसपेशियों में ऐण्ठन होना, (Nocturnal Muscle Cramps) सविरामी लगड़ापन (Intermittent Claudication), नपुंसकता, जीवनी शक्ति की कमी, स्किन की समस्या इत्यादि कष्टों में लाभप्रद औषधि है । यह 30 मि.ग्रा, 100 मि.ग्रा, 200 मि.ग्रा. और 400 मि.ग्रा की शक्तियों में विभिन्न आकार की गोल, मोती सदृश पर्ल (टिकिया) के रूप में मिलती है । आवश्यकतानुसार 30 से 400 मि.ग्रा. प्रतिदिन प्रयोग करायें ।
एक्वासाल ए-ई (Aquasol AE) (यू. एस. वी. एण्ड पी. कंपनी) – यह औषधि दो पदार्थ विटामिन A और E के योग से निर्मित कैप्सूल के रूप में मिलती है । गुण व लाभ पूर्ववत हैं। आवश्यकतानुसार 1 से 3 कैप्सूल प्रतिदिन अथवा आवश्यकतानुसार अधिक प्रयोग करें।