दो हफ्ते फॉलो करें और आराम से कम करें अपना वजन
अगर आपको कुछ दिन बाद किसी फंक्शन में जाना है और आपका वजन आपके सुंदरता को छुपा रहा है तो सिर्फ दो हफ्ते आजमायें ये टिप्स और बढ़ा लें अपनी खूबसूरती।
यहाँ हम आपको बताएँगे की दो हफ्ते में बिना नुकसान पहुंचे आप कैसे अपने वजन को कम कर सकते हैं, कुछ डायट टिप्स को अपनाकर । कुछ लोग नींबू पानी पीकर अपना वजन कम करने की कोशिश करते हैं जो की आपका वजन उतना कम नहीं करता जितना नुक्सान पहुंचता है।
दो हफ्ते में वजन कम करना एक चुनौती है तो आपको इन बातों में धयान देना होगा :
1) ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं – वजन कम करने के लिए पूरे दिन थोड़ा थोड़ा पानी पीते रहें। इससे आपका भूख कंट्रोल होगा, कमजोरी नहीं आएगी, स्किन खूबसूरत होगी ।
2) फ़ास्ट फ़ूड को दो हफ्ते के लिए लाइफ से दूर करें – फ़ास्ट फ़ूड में कैलोरी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो की शरीर में एक्ट्रा फैट जमा देती है।
3) स्टार्च और शुगर मात्रा हद तक कम कर दें – वैसे फ़ूड जिसमे स्टार्च और शुगर की मात्रा ज्यादा होती है जैसे – आलू, चावल, मिठाइयाँ, ब्रेड, बटर का सेवन बहुत कम करें।
4) प्रोटीन का सेवन ज्यादा करें – खाने में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन लें। अंडे, मछली, मीट का सेवन करें।
5) हरी सब्जियाँ का सेवन ज्यादा करें – हरी सब्जियां आपके वजन कम करने में बहुत मददगार हैं। इसमें फैट कम होता और कैलोरी ना के बराबर होती है। सब्जियों का सूप बनाकर ज्यादा पियें।
6) भोजन टाइम से करें – अगर आप भोजन समय पर नहीं करेंगे या वजन कम करने के लिए भोजन करना छोड़ देंगे तो आप सबसे बड़ी भूल करेंगे, क्योंकि इससे शरीर थुलथुला हो जाता है।