पेट में कीड़े- अधिक मीठा खाने, तले पदार्थ ज्यादा खाने, गरिष्ठ पदार्थ ज्यादा खाने, मिट्टी-खड़िया आदि खाने, बेमौसम के फल नियमित रूप से खाने, पुरानी कब्ज आदि के कारण उत्पन्न हो जाते हैं । कीड़े कई अलगअलग प्रकार के हो सकते हैं । पेट में कीड़े हो जाने पर- पेट-दर्द, मन्दाग्नि, चिड़चिड़ापन, वमन, मिचली, नींद में चौंक पड़ना, कमजोरी, गुदा में खुजली आदि लक्षण प्रकट होते हैं । यों तो यह रोग किसी भी व्यक्ति की हो सकता है पर बच्चों में अधिक देखा जाता है ।
गोलकृमि- सिना 200- डॉ० नैश ने लिखा है कि गोलकृमियों के लिये सिना एक शीर्षस्थ दवा है और इसे देने से पालक निश्चित रूप से नष्ट हो जाती हैं ।
सैन्टोनाइन 1x, 2x, 3x- यदि सिना से लाभ न हो तो सैन्टोनाइन देनी चाहिये- इससे निश्चित ही लाभ होगा । डॉ० घोष का तो यह कथन है कि यह दवा सभी प्रकार के कृमियों में श्रेष्ठ है पर मेरा अनुभव है कि फीताकृमि में यह दवा लाभ नहीं करती है ।
चिलोन Q- डॉ० सरदारमल जैन ने लिखा है कि जब गोलकृमि में- सिना व सैन्टोनाइन- दोनों ही व्यर्थ हो जायें तो चिलोन Q देने से गोल और सूतदोनों प्रकार की कृमियाँ अवश्य ही नष्ट हो जाती हैं ।
चेनोपोडियम Q- यह भी गोलंकृमियों की अत्यन्त श्रेष्ठ दवा है । यदि रोगी गोलकृमियों के कारण अत्यन्त परेशान हो गया हो तो उसे इस दवा की दस बूंद आधे गिलास पानी में डालकर प्रतिदिन तीन बार देनी चाहिये, इससे आराम मिलेगा ।
सूतकृमि- टियुक्रियम 1x- सूत-कृमि होने पर यह दवा देनी चाहिये, अत्यन्त लाभप्रद है । यह दवा बच्चों में होने वाली छोटी कृमियों, जिसमें गुदा में अत्यधिक खुजली होती है, में भी अत्यन्त लाभप्रद है ।
फीताकृमि- फिलिक्स मास 1x, 3x– डॉ० घोष ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि फीताकृमियों में यह सर्वोत्तम दवा है । लक्षणानुसार अन्य कृमियों में भी यह दवा दी जा सकती है ।
लम्बे केंचुआ (हुक वर्म)- चेनोपोडियम Q- डॉ० जोफी ने अपने 60 वर्ष के अनुभव के आधार पर कहा था कि इस दवा की दस-दस बूंद आधे कप पानी में मिलाकर दो-दो घण्टे के अन्तर से कुल तीन मात्रायें दें, तीनों मात्रायें सुबह दी जायें और मात्रा देते समय रोगी खाली पेट होना चाहिये (यानि मात्रा देने तक कुछ न खाये) । इस प्रकार मात्र एक या दो दिन देने से ही लम्बे केंचुए नष्ट हो जाते हैं ।
सभी प्रकार की कृमि-कूप्रम ऑक्साइडेटम नाइग्रा 1x- यह सभी प्रकार की कृमियों की महाऔषधि है । प्रायः समस्त प्रकार की कृमियों में इसे दिया जा सकता हैं |