योहिम्बीनम का होम्योपैथिक उपयोग
(1) नपुंसकता – पुरुषों के लिये यह कामोत्तेजक औषधि है। इसके प्रभाव का मुख्य-क्षेत्र जननांग (Sexual organs) हैं। अगर पेट में जलन आदि की कोई तकलीफ हो तो इस औषधि का प्रयोग नहीं करना चाहिये। अगर पुरुष में कामोत्तेजक-शक्ति घट जाय तो इस औषधि के एक भाग के साथ 100 भाग पानी मिलाकर (एक प्रतिशत औषधि) उसकी 5-10 बूंद दिन में एक बार लेने से काम-शक्ति लौट आती है। होम्योपैथी में नपुंसकता को दूर करने की यह महौषधि है।
(2) स्तनों में दूध बढ़ाना – इस औषधि के सेवन से स्तन की ग्रन्थियों में रक्त का संचार बढ़ जाता है, और स्त्री के स्तनों में दूध की मात्रा बढ़ जाती है। 5-10 बून्द मूल-अर्क, अथवा 3, 6, 30 में कोई-सी शक्ति दी जा सकती है।
yohimbinum ( योहिम्बीनम ) के उपयोग का यह लेख अगर आपको पसंद आया है तो कृप्या कर इस लेख को जरूर शेयर करें ताकि दुसरे भाई-बंधु इसका लाभ प्राप्त कर सकें। yohimbinum 200 का कुछ और उपयोग आपके पास है तो अपना अनुभव हमें ईमेल ( nittweb85@gmail.com ) करके बताएं। आपके नाम के साथ जरूर वेबसाइट में प्रकाशित किया जायेगा।