विभिन्न विषयों के बारे में मन में भ्रान्ति विश्वास जम जाने पर निम्नलिखित औषधियाँ हितकर सिद्ध होती हैं :-
(1) किसी वस्तु के छोटी होते जाने का भ्रान्त-विश्वास – ऐकोन, टेरेण्टुला, कार्बोवेज।
(2) किसी प्राणी के सम्बन्ध में भ्रान्ति – हायोसायमस, ओपियम, थूजा, बेलाडोना, स्ट्रैमो ।
(3) कुत्ते के सम्बन्ध में भ्रान्ति – कैल्के, स्ट्रैमो ।
(4) काले कुत्ते के सम्बन्ध में भ्रान्ति – बेलाडोना।
(5) काली बिल्ली के सम्बन्ध में भ्रान्ति – प्लैटिना, कैल्के ।
(6) चूहे आदि के सम्बन्ध में भ्रान्ति – सिमिसिफ्यूगा, मेडोरिनम, इथूजा।
(7) पतङ्गे आदि के सम्बन्ध में भ्रान्ति – बेलाडोना, हायोस, आर्ज-नाई।
(8) भूत-प्रेत के सम्बन्ध में भ्रान्ति – स्ट्रैमो, आर्स, कार्बोवेज, ओपियम।
(9) मृत्यु हो जाने सम्बन्धी भ्रान्ति – स्ट्रैमो ।
(10) वस्त्र आदि सम्बन्धी भ्रान्ति – सल्फर ।
(11) असम्भव अथवा हँसने योग्य भ्रान्ति विश्वास – कैनाबिस इण्डिका।
(12) तीव्र प्रकृति का भ्रान्ति विश्वास – हायोसाएमस, बेलाडोना, आर्जनाई।
(13) बिस्तर पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ सोये होने की भ्रान्ति – पल्सेटिला, बैप्टीशिया।
(14) काम-काज की जल्दबाजी की भ्रान्ति – फास्फोरस ।
(15) अपने पागल हो जाने की भ्रान्ति – सिमिसिफ्यूगा, लिलियमटिग।
(16) स्वयं को हर प्रकार की बीमारियाँ हो जाने की भ्रान्ति – आरम-म्योर ।
(17) रोग के कभी अच्छे न होने की भ्रान्ति – आर्जनाई।
(18) अपने शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो जाने की भ्रान्ति – पल्सेटिला ।
(19) अपनी आँखें बन्द करने पर डरावना चेहरा दिखाई देने सम्बन्धी भ्रान्ति – कैल्के ।
(20) किसी व्यक्ति द्वारा अपमान किये जाने की भ्रान्ति – आर्ज नाई ।
(21) किसी व्यक्ति द्वारा कष्ट दिये जाने सम्बन्धी भ्रान्ति – चायना
(22) शरीर के काँच से निर्मित होने सम्बन्धी भ्रान्ति – थूजा ।