बुढ़ापे ( स्त्री, पुरुष दोनों ) की होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा कुछ खास होम्योपैथिक दवाएं
प्रश्न – भयभीत होने के बाद रोगी चुपचाप रहे। अंधेरे में और अकेला रहने से डरे।
उत्तर – स्ट्रामोनियम 200 या 1M
प्रश्न – रोगी बहुत बातूनी हो जाये, बात करते-करते विषय बदल ले। शक्की हो जाये।
उत्तर – लैकेसिस 200 या 1M
प्रश्न – बुढ़ापे में धन लुट जाने या खत्म हो जाने का डर। बहुत पैसा होते हुए भी हमेशा मेरा पैसा खत्म हो जायेगा यही बात करे।
उत्तर – कैल्केरिया फ्लोर 200 या 1M
प्रश्न – समय से पहले बुढ़ापा आ जाये। बुढ़ापे में बच्चों की सी हरकत करे। बुद्धि ह्रास।
उत्तर – बैराइटा कार्ब 200 या 1M
प्रश्न – जब 50 वर्ष की उम्र में ही 80 वर्ष की उम्र लगे, याददाश्त कम, शरीर के अंगों का स्वतः हिलना।
उत्तर – एम्ब्रा ग्रीसिया Q या 30
प्रश्न – खासकर जब रोगी कुंवारा हो या जबरदस्ती कामेच्छा दबाने के फलस्वरूप हुए दुष्परिणाम।
उत्तर – कोनियम मैक 30 या 200
प्रश्न – बुढ़ापे में रोगी गुमसुम और निष्क्रिय रहे, चुपचाप बैठा या लेटा रहे। किसी भी काम या वार्तालाप में रूचि न ले।
उत्तर – सीपिया 200 या 1M
प्रश्न – जीवन भर घुटते रहने ( खासकर औरतों में ), मनोभाव दबाते रहने, आदि, के फलस्वरूप हुए विकार। रोगी अकेला रहना चाहे। जीवन से निराश हो जाये।
उत्तर – स्टैफिसैग्रिया 200 या 1M
प्रश्न – जीवन में आए दुःख और चिन्ताओं के फलस्वरूप रोगी अपने आप में कुढ़ता रहे, दुखी रहे, आँसू बहाये, किसी को कुछ न बताए। तम्बाकू की खुशबू एवं कॉफी रास न आये।
उत्तर – इग्नेशिया 200 या 1M
प्रश्न – तुनक मिजाज। कुछ भी पूछे जाने से गुस्सा करे। गुस्सा दबाने के बाद रोग बढ़े।
उत्तर – कोलोसिन्थ 30 या 200