यह औषधि पुराना मलेरिया, पीलिया, यकृतशोध। सुबह के समय बहुत कमजोरी महसूस करना, उदरगर्त में पीड़ा होने के साथ उदरगहव में अफारा। छाले दार फुन्सियां और उनके साथ यकृत में कोई बीमारी या मुंह के छाले जीभ मसूड़ों और मुंह में घाव, अमाशय, मुंह और गले में जलन। मल पतला तथा हवा के साथ निकलता है। खाना खाते ही मलद्वार में जलन होने लगती है। गहरे रंग के पीले तथा बदबूदार दस्त होने के कारण चेहरा पीला पड़ जाता है। दूध पीने वाले बच्चों के मुंह के घाव और उसके साथ ही मुंह पर फफोले जैसे उदभेद, जिनमें पानी भरा रहता है, सारे शरीर में खुजली तथा जलन रहती है। इन सब लक्षण में कोर्नस सर्सीनाटा लाभ देती है।
सम्बन्ध – कार्नस आस्टर, नोफोलिया, कार्नस फ्लोरिडा से तुलना करो।
मात्रा – मूलार्क से 6 शक्ति तक।