पानी में डूबे हुये आदमी को पानी से निकालने के बाद अगर यह मालूम पड़े कि साँस रुक गयी है तो तुरन्त मुँह फाड़कर जीभ खींचकर अपने स्थान पर ला देनी चाहिये या बाहर की तरफ खींचनी चाहिये । इसके बाद उसके मुँह की लार व श्लेष्मा साफ कर देनी चाहिये । नाक में कुछ हो तो उसे साफ कर देना चाहिये । फेफड़े से पानी बाहर निकालने के लिये रोगी को उल्टा लिटाकर शरीर का निचला हिस्सा इस प्रकार उठा देना चाहिये कि सिर नीचे और टाँगें ऊपर हो जायें, फिर उसकी पीठ थपथपाकर पानी निकाल दें । स्थिति गम्भीर हो तो किसी चिकित्सक को दिखायें ।
ओपियम 30- पेट से पानी निकल जाने के बाद श्वास-क्रिया चालू होने पर इसे देना लाभप्रद है ।
एण्टिमोनियम टार्ट 30- ओपियम से फायदा न होने पर इसे दें ।