हिंदी नाम – तीता नेनुआ है। इसके खाने से बहुत ही कै-दस्त होते हैं। इसकी क्रिया बहुत कुछ लुफ्फा बिण्डल की तरह है। बहुत दस्त, कै, सिर-दर्द, प्यास-युक्त प्रातः कालीन सविराम ज्वर, बढ़ी प्लीहा और लिवर में दर्द जैसे रोग में यह दवा बहुत लाभ करता है।
कै-भयानक कै, उसमें ऐसा मालूम होता है जैसे पेट की नस-नाड़ियाँ बाहर निकली आ रही हैं, इस लक्षण में – इपिकाक आदि औषधि से फायदा न होने पर इसका प्रयोग करें।
क्रम – Q, 3x, 6x शक्ति।