पूरे दिन हम सभी बहुत काम करते है, कुछ काम मानसिक होते है और कुछ शारीरिक। कई कामों में मानसिक या शारीरिक श्रम काफी ज्यादा लगता है, इन कामों को करने के बाद शाम तक हम सभी थक जाते है जिससे थकान, सैक्सुअल कमजोरी की समस्या हो जाती है। इसके आलावा भी कई समस्याएं हो जाती है क्योंकि पूरे दिन काम करने के बाद थकान काफी हो जाती है इससे हमारे मस्तिष्क पर भी असर पड़ता है। होम्योपैथी में दवाई है जिससे शरीर को इन कामों के लिए ताकत मिलेगी। यह होम्योपैथी दवाई है:-
Biocombination No 27 :- यह दवाई SBL कम्पनी की है और Lack of Vitality के नाम से आती है। शरीर की क्षमताओं में यह दवाई वृद्धि करती है ताकि काम करने पर थकान न हो और ज्यादा ऊर्जा मिले काम करने की। यह दवाई मस्तिष्क पर भी अपना प्रभाव डालती है। इसमें कई सारी दवाइयाँ मिली हुई है जोकि निम्न है:-
Calcarea phosphorica :- यह दवाई शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ने और कमजोरी को कम करने के लिए बहुत ही लभदायक है। यह दवाई सैक्सुअल कमजोरी में असर करती है।
Kalium phosphoricum :- यह दवाई मानसिक थकान को कम करती है और मेमोरी पावर को बढ़ाने में मदद करती है। यह दवाई काम करने की ताकत देती है ताकि थकान कम हो।
Natrum muriaticum :- थकान के कारण कई बार मन नहीं करता काम करने का, यह दवाई इच्छा शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है।
यह तीनों दवा मिलकर इस Biocombination No 27 दवाई को एक अच्छा combination बनाती है और इसके सेवन से कमजोरी की सभी समस्याएं ठीक हो जाती है चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक। इस दवाई के कोई भी Side-Effect नहीं है जिस कारण आप इस दवाई का सेवन लम्बे समय तक कर सकते है और चाहे तो जीवन-भर भी इसका सेवन कर सकते है।
Biocombination No 27 लेने की विधि :- इसकी 4-6 गोली दिन में तीन बार चूसनी है। इसका सेवन आप खाली पेट में भी कर सकते है और खाना खाने के बाद भी। यह दवाई आपको लगातार इस्तेमाल करना है। यदि आपको शारीरिक और मानसिक समस्या है तो इसका सेवन आप दो से तीन महीने तक करे। इसके सेवन से लाभ यह होगा की जब आप सारा काम करके घर आएंगे तो आपको थकान नहीं लगेगी जैसा पहले होता था। इससे चिड़चिड़ापन कम होगा और थकान के कारण नींद अधिक आने की समस्या को भी यह दवाई ठीक करता है। यह दवाई आपको किसी भी होम्योपैथी दुकान पर मिल जाएगी। आप यह ऑनलाइन भी ले सकते है। यह आप SBL, डॉ. Reckeweg या WSI किसी की भी ले सकते है।