बक्छस्थल के बाएं स्तन के नींचे पंजरे में सूई चुभने जैसा, डंक मारने तथा अकड़न जैसा एक प्रकार का दर्द होता है जिसे पसलियों का स्नायुशूल कहा जाता है । बरसात या शीत रितू में ठंढ लगने के कारण या डायफ्रॉम के वात के कारण या किसी भी अन्य कारण से क्यों न हो Rananculus Bulbosus 3x, 6x दिन में तीन बार देने पर निश्चित रूप से आराम होता है ।
यह दाहिने की अपेक्छा बाएं तरफ के दर्द में ज्यादा कारगर ढंग से कार्य करता है । छाती के दाहिने भाग में पंजरे के सातवें रिब्स में Liver के नीचे दर्द होने पर Carduus Marianus 3x, 6x 30 देने से आराम ओत है ।