इस दवा के लक्षण में ठीक सीधा होकर खड़े होने में बहुत कष्ट होता है, सिर चकराता है, सिर-दर्द रहना, नीचे मसूढ़े से सिर के चाँद एक बहुत जलन होना।
इसमें सिर में चक्कर आता है, सिर में दर्द रहता है, जलन बाएं जबड़े से होता हुआ सिर तक जाता है, इससे पेशेंट को तकलीफ होती है।
इस दवा के लक्षण में मुंह सूखी और गर्म रहती है।
मतली और उल्टी होना। एसिडिटी से गले और छाती में जलन। कई बार पेट में चाकू मारने की तरह दर्द।
पेट में ऐंठन के साथ कब्ज होना, कभी ऐंठन के साथ दस्त होना, गुदाद्वार में जलन होना।
रीढ़ हड्डी के पास फड़कना और सीधे खड़े रहने में परेशानी होना।
सम्बन्ध – Secale cornutum, lathyrus sativus 200
क्रम – निम्न शक्ति।