पेशाब के दोष के कारण शोथ, हाइड्रोसील और व्यक्ति के पुराने गला बैठ जाने में यह अधिक लाभदायक है। इसके अलावे – आँख की पुतलियाँ फैली, बाईं ओर के पंजरे के भाग में तीखा दर्द, कोहनी की हड्डी, पीठ और सारे शरीर में दर्द, कै और पाखाने के साथ कूथन, पेट में गड़-गड़ शब्द इस औषधि का विशेष लक्षण है।
हैजे के रोगी का लक्षण अगर शाम 6 बजे के बाद बढ़ जाते हों और साथ में आँख की पुतली फैली हुई हो तो ampelopsis दवा लाभ करता है।
Ampelopsis हाइड्रोसील बढ़ जाने की गोल्डन दवा है। हाइड्रोसील बढ़ जाने पर Ampelopsis Q की 10 बून्द दिन में तीन बार चौथाई कप पानी में मिलाकर पीने से समस्या ठीक हो जाती है।
क्रम – 3, 6, 30, Q शक्ति।