एनेमोप्सिस श्लेष्म कलाओं (mucous membrane) की एक प्रमुख औषधि है। नाक की श्लेष्म कला के पुराने प्रदाह के साथ नाक की झिल्ली का ढीलापन तथा अत्यधिक स्राव, नजले की उस अवस्था में जब सिर तथा गले के अन्दर अवरोध की अनुभूती बनी रहती है। कटे हुए घावों, नील तथा मोच (sprain), मलेरिया में यह लाभदायक है, हृदय के रोग में जब दिल तेजी से धड़कता है, तब उसे शान्त करने के लिए इस औषधि का प्रयोग लाभदायक है। पाचन क्रिया को बढ़ाती है।
सम्बन्ध – पाइपर मेथिस्टिकम से इस दवा की तुलना की जा सकती है।
मात्रा – अर्क का अन्त: सेवन स्प्रे के रूप में प्रयोग।
एनेमोप्सिस कैफोर्निका