कान के जरिये आवाज दिमाग तक जाती है और हमे समझ आता है कि हमने क्या सुना है। कान एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऑर्गन है शरीर का। इसकी मदद से ही हम सुनते है, सुनने में जब दिक्कत आने लगे, कम सुनाई दे या सुनाई देना बंद हो जाए तो इसे ही बहरापन कहा जाता है। अगर बच्चो में बचपन से ही बहरेपन की समस्या हो तो उन्हें बोलने में भी दिक्कत होती है।
बहरापन के कारण ( Causes of Deafness )
- अगर आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा है तो यह समस्या आपको हो सकती है, बहरापन पूरी तरह न सुन पाने की भी हो सकती है और थोड़ा सुनने की भी।
- अगर आप 100 DBA लेवल से अधिक शोर वाली जगह रहते है तो सुनने की क्षमता में कमी आ सकती है।
- अगर आपके माता या पिता को बहरेपन की समस्या आ गई है एक उम्र के बाद तो आपको भी यह समस्या आ सकती है।
- अगर बच्चे समय से पहले पैदा हो गए हों तो उन्हें बहरेपन की समस्या हो सकती है, और जब वह सुन नहीं पाएंगे तो बोलेंगे कैसे। तो उन्हें सुनने और बोलने दोनों की समस्या हो सकती है।
- कुछ कीटाणु की वजह से भी बहरेपन की समस्या होती है।
बहरेपन के लक्षण ( Signs of Hearing Loss )
- सुनाई ठीक से नहीं देगा क्योंकि आवाज को हम ठीक से समझ नहीं पाएंगे।
- कानों में सनसनाहट भी मासूस हो सकता है हर वक्त।
- कान खराब होने पर चक्कर भी आ सकता है।
- अगर आपको इन्फेक्शन के कारण कान में समस्या होती है तो कान दर्द भी होगा।
- कभी-कभी डबल साउंड भी सुनाई देता है।
बहरापन या कम सुनाई देने के अनेक कारण हो सकते हैं। उदाहरण के लिए सर्दी लगना, एकाएक ऊँची आवाज़ कान में पड़ने के कारण कान बन्द हो जाना, सिर पर चोट लगना, कान पकना, कान में मैल जमा हो जाना
किसी पुरानी बीमारी के कारण या कुनीन का अत्यधिक सेवन करना – इन कारणों से व्यक्ति ऊँचा सुनने लगता है। इस लेख में हम बहरापन को ठीक करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानेंगे :-
Merc Sol 30 – अगर युस्टेकियन ट्यूब के सूजन से बहरापन हो । प्रायः जुकाम हो जाने पर उसका रुख कान की तरफ हो जाता है, मुंह से कान की ओर जानेवाली नली में सूजन हो जाता है, उसके कारण नली बन्द हो जाती है । तब Merc Sol 30 दवा देना है।
kali Mur 6x – बहरेपन के लिए यह आम तौर पर दी जाती है । इससे भी किसी कारण से बन्द कान खुल जाता है । प्रायः युस्टेकियन ट्यूब के सूजन से ही कान बन्द हुआ करता है।
Mercurius-dulcis भी इस नली के बन्द होने पर उपयोगी है । अगर बहुत दिन से कान बह रहा हो और उससे बहरापन हो जाये तो mercurius-dulcis 30 देनी है।
अगर kali Mur और mercurius-dulcis से लाभ न हो तो Hydrastis 30 और Mezerium 30 देनी चाहिए।
Calcarea carb 30 – बच्चों के बहरेपन में उपयोगी है ।
Magnesia carb 200 – अधेड़ उम्र के, वृद्ध लोगों के बहरेपन में उपयोगी है ।
Graphites 30 – अगर बहरेपन में शोर-गुल में रोगी को ठीक सुनाई देता है, बिना शोर के सुनाई नहीं देता, तब उपयोगी है । उदाहरणार्थ, रेलगाड़ी में या फ़ैक्टरी में, गाड़ी या मशीन के शोर होने पर हल्की बात भी सुनाई दे, शोर न होने पर न दे, तब दो । एक लक्षण और है कि बचपन से कम सुनाई देना । ऐसे में 30 शक्ति से इलाज शुरु करना चाहिये, कुछ दिन बाद उच्च शक्ति देनी चाहिये ।
महीने, साल भर इलाज करना चाहिये । प्रत्येक महीने Tuberculinum 200 की एक मात्रा भी देते रहना चाहिये । Tuberculinum देने से दो दिन पहले और बाद को अन्य कोई औषधि नहीं देनी चाहिये ।
Pulsatilla 30 – ठंड या खसरा रोग के कारण बहरापन हो ।
Carbo Veg 30 – कान की ख़ुश्की के कारण, कान की मोम न होने के कारण बहरापन ।
बहरेपन के लिए होम्योपैथी दवा
Homeopathic Treatment of Deafness In Hindi
Chenopodium 6 CH :- यदि ठीक से सुनाई न दे या फिर पूरा बहरापन हो तो यह दवाई बहुत ही फायदेमंद है इस समस्या के लिए। कानों में सनसनाहट की समस्या को भी यह दवाई ठीक करती है। इसकी दो बून्द दिन में तीन बार लगातार छः महीने तक जीभ पर लेनी है। इससे बहरेपन की समस्या ठीक हो जाएगी।
Chininum Sulph 3X :- यह दवाई बहरेपन के कारण होने वाली समस्याओं जैसे चक्कर आना, सनसनाहट महसूस होना के लिए बहुत ही फायदेमंद है। अगर आपको ठीक से सुनाई न दे, तो यह दवाई बहुत ही लाभदायक है। अगर आप पूरी तरह से बहरे हो गए हो तो भी यह दवाई बहुत ही लाभदायक है। इसकी दो-दो गोली दिन में तीन बार मुँह में लेकर चूसना है।
Hypericum 200 CH :- यह नसों की दवाई है। उम्र बढ़ने के बाद जो बहरेपन की समस्या होती है वह नसों की कमजोरी की वजह से होती है यह दवाई उसे ठीक करती है। अगर उम्र बढ़ने की वजह से सुनने में दिक्कत हो रही है तो इस दवाई की दो-दो बून्द दिन में दो बार लेनी है लगभग तीन महीने तक।
Baryta Carb 200 CH :- अगर उम्र के कारण सुनने में दिक्कत हो रही है तो यह दवाई जरूर ले। अगर आपको बिलकुल भी सुनाई नहीं देता तो यह दवाई बहुत ही फायदेमंद है। इसकी दो-दो बून्द दिन में दो बार लेनी है।
Kali Phos 6X :- यह नसों के लिए बहुत ही लाभदायक दवाई है। अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो यह दवाई जरूर ले बहरेपन के लिए। इसकी छः-छः गोली दिन में तीन बार लेनी है।
Mullein Ear Drop :- यह कानों के लिए बहुत ही अच्छी ड्रॉप है। यह ड्रॉप कान की किसी भी समस्या के लिए लाभदायक है चाहे आपको कम सुनाई देता हो या बिलकुल भी सुनाई ना देता हो या फिर कान में दर्द हो, तब भी यह दवाई बहुत ही लाभदायक है। इसकी दो-दो बून्द दोनों कानों में दिन में दो बार डाले, इसे छः महीने तक इस्तेमाल करना है।