हिन्दी नाम – कुकरौंदा है। आयुर्वेद में यह रक्तशोधक एक उत्कृष्ट औषधि है ; साधारणतः अर्श के रक्तस्राव व आंव के रक्तस्राव में उसके व्यवहार से विशेष फायदा होता है। किसी-किसी का कहना है कि होम्योपैथी की बर्बेस्कम औषधि के बहुत सदृश लक्षण इसमें पाए जाते हैं। सिर दर्द, मुंह का स्नायुशूल, सर्दी-जनित खाँसी व बालकों का बिछावन में पेशाब करने के रोग में बर्बेस्कम लाभदायक है। बालकों के बिछावन में पेशाब करने के रोग में वे ब्लूमिया ओडोरैटा औषधि की 3 शक्ति से अनेक शिशुओं को आरोग्य किये हैं, अब बिछावन में पेशाब करने के रोग में बर्बेस्कम के बदले ब्लूमिया ओडोरैटा 2x, 3x अथवा Q का उपयोग कर देखें।
आंव व अर्श के रक्तस्राव में 1x शक्ति से फायदा न होने पर इसके Q का 2-3 बून्द की मात्रा में व्यवहार करना चाहिए।
गर्भपात के रक्तस्राव को रोकने के लिए व दर्द में इससे फायदा होता है।
खांसी में भी इस औषधि का उपयोग किया जाता है। खांसते-खांसते गले में दर्द और कुकुर खांसी में यह मेडिसिन लाभदायक है।