[ Cinnamon ] – कैंसर में जब घाव में बहुत तेज दर्द और बदबू रहती है – तथा शरीर के नाना स्थानों से रक्तस्राव रोकने के लिये इस औषधि का प्रयोग होता है।
नाक से खून का जाना, आंतों से रक्तस्राव, फेफड़े से रक्तस्राव, चलते फिरते समय पैर ऊपर नीचे पड़ जाने से चमकदार लाल रंग का खून अधिक मात्रा में गिरने लगता है, प्रसव के बाद बहुत ज्यादा रक्तस्राव। ऋतुस्राव समय से पहले, अधिक मात्रा में, अधिक देर तर गतिशील रहने वाला। हाथ की अंगुलियाँ सूजी हुई महसूस होती हैं। प्रसव के समय जरायु से रक्तस्राव इत्यादि, कई प्रकार के रक्तस्रावों में, इस औषधि का प्रयोग करने से बहुत जल्द लाभ होता है।
सम्बन्ध – इपिकाक, साइली, ट्रिलियम से तुलना कीजिए।
मात्रा – मूलार्क से 6 शक्ति। कैंसर की अवस्था में दालचीनी का काढ़ा नित्य कम से कम 12 छटांक पीना चाहिए। हिचकी के लिये औषधि की 3 बूंदे थोड़ी सी चीनी से मिलाकर दें।