हिंदी नाम – दुर्वा या दूब है। साधारणतः रक्तस्राव के लिए ही यह दुर्वा रक्तरोधक होने के कारण उपयोग होता है। कोई स्थान कट जाने पर दुर्वा कूंच कर अथवा दुर्वा के रस में कपड़ा भिगोकर चोट लगे स्थान पर बाँध देने से शीघ्र ही रक्त बन्द हो जाता है। होमियोपैथी मतानुसार शक्तिकृत दुर्वा सेवन करने से प्रायः सब प्रकार के रक्तस्राव, इरिसिपेलस, खसरा-खुजली, नाना प्रकार के एक्जिमा व अन्य चर्म-रोग आरोग्य होते हैं। Cynodon dactylon Q फोड़े के पक जाने पर उसके ऊपर 1-2 घंटे के अंतर से कई बार लगाने से फोड़ा फट जाता है।
साइनोडिन डैक्टिलोन दवा खुनी दस्त, खून का बहना, योनि से पानी गिरना इत्यादि रोगों को भी अच्छा करता है।
पेशाब का रुक जाना, पेशाब कम आना या कभी ज्यादा आना, मूत्राशय की पथरी जैसे रोग में भी साइनोडिन डैक्टिलोन दवा अच्छा काम करता है
क्रम – Q, 3x व 30 शक्ति।