मसूढ़ों में जख्म प्रायः पान-तम्बाकू चबाने, टूथब्रश से चोट लग जाने, गरम प्रकृति के पदार्थ ज्यादा खाने, पानी कम पीने, विटामिन ‘सी’ की कमी आदि कारणों से हो जाते हैं ।
साइलीशिया 30, 200– मसूढ़े में अधिक दर्द, मसूढ़े का फूला होना और उससे मवाद या खून आना आदि लक्षणों में उपयोगी है ।
हिपर सल्फर 200– मसूढ़ा फूला हुआ हो, बहुत दर्द हो, मवाद पड़ गया हो तो इस दवा के प्रयोग से मवाद निकल जायेगा ।
चायना 6, 30- भोजन के बाद दर्द मालूम पड़ना और पूरे मसूढ़े के फूल जाने पर लाभप्रद है ।
सल्फर 30– रोग पुराना पड़ जाने पर देनी चाहिये ।