तम्बाकू, गुट्खा आदि खाना भी एक प्रकार का व्यसन है । यहाँ इसका उपचार प्रस्तुत हैं ।
एवेना सैटाइवा Q- इस दवा की 10 बूंद आधे कप पानी में मिलाकर प्रतिदिन तीन वार के हिसाव से दो माह तक लगातार दें । साथ ही, कैलेडियम 200 की एक मात्रा प्रति सप्ताह भी देते रहें । इस प्रकार इलाज करने से आदी व्यक्ति को तम्बाकू से घृणा हो जायेगी और वह उसे खाना छोड़ देगा।
अफीम खाने की आदत (Habit of Opium)
ऑरम म्यूर 2x- डॉ० हेल का कहना है कि इस दवा का कुछ दिनों तक नियमित रूप से सेवन करने से अफीम खाने की आदत निश्चित रूप से छूट जाती है । एवेना सैटाइवा Q- इस दवा की 20 बूंदें, दो कप गुनगुने पानी में मिलाकर दें- यह एक मात्रा है । प्रतिदिन तीन मात्रा देने से अफीम खाने की आदत छूट जाती है ।
भॉग या गाँजा खाने की आदत
कैनाबिस इंडिका 200- इस दवा को दो-दो दिन के अन्तर से लगातार कुछ दिनों तक देने से भाँग या गाँजा खाने की आदत छूट जाती है । कुछ विद्वान कैनाबिस सैटाइवम 200 देने के समर्थक हैं ।