[ सूखी जड़ या सोर से टिंचर तैयार होता है ] – इसका प्रधान चरित्रगत लक्षण है – बच्चे का दिन-रात रोना या दिन के वक्त अच्छा रहना और चुप रहना, किन्तु रात होते ही चिल्ला-चिल्लाकर रोना आदि लक्षण में जलापा दवा फायदा करता है। इस लक्षण में साइप्रिपिडियम दवा भी लाभ करती है।
बच्चे के अतिसार होने पर, बच्चा अगर इस तरह रोता हो, तो फिर कोई बात ही नहीं जलापा ही इसकी एकमात्र दवा है। जलापा के दस्त में खट्टी गन्ध रहती है। बच्चों के अतिसार में इस तरह की खट्टी गन्ध के दस्त के साथ बच्चे के पेट में ऐंठन का दर्द और रोने का लक्षण रहे तो – जलापा और भी ज्यादा फायदा करती है।
सदृश – कैम्फर, कैमो, वेरेट।
क्रियानाशक – कैनाबिस सैट, इलाटि।
क्रम – 3x से 30 शक्ति।