इसका दूसरा एक नाम limulus है। रक्तप्रवाह मुँह की ओर दौड़ता है, वह नाक के ऊपर व आँखों के पीछे दबाव डालता है। शारीरिक व मानसिक अवसाद, औंघाई का भाव। शरीर का सारा दाहिना भाग भारी महसूस होता है और उसमे दर्द रहता है। निम्नोदर गर्म, जलन और संकुचित भाव, crural neuralgia । तलवे, पैर में चबाने सा दर्द, सुन्नपन मालूम होना, दाहिनी उरु-सन्धि में दर्द।
- शारीरिक और मानसिक थकावट रहना, समुद्री पानी से नहाने के बाद सुस्तीपन छाना इसका लक्षण है।
- मानसिक उदासी, नाम याद रखने में मुश्किल होता है, बाएं आँख के पीछे दर्द होना जैसे लक्षण में यह दवा अच्छा काम करती है।
- नाक से पानी बहना, नाक के ऊपर और आंखों के पीछे दबाव जैसे लक्षण में भी यह दवा लाभ करता है।
- पेट में गर्मी के साथ दर्द होना। मल पानी की तरह ऐंठन के साथ निकलना।
- आवाज में खराश होना, पानी पीने के बाद दमा जैसे लक्षण में इस दवा को याद करें।
- चेहरे और हाथों पर खुजली के दाने और चकत्ते पड़ना, हथेलियों में जलन में लाभ करता है।
खुराक – छठी शक्ति का प्रयोग अच्छा रहता है।