इस रोग में शरीर में रक्त का दबाव अस्वाभाविक रूप से कम हो जाता है । इस रोग में आलस्य, उत्साह में कमी, स्मरण-शक्ति की दुर्बलता, कमजोरी, चिड़चिड़ापन, सिर-दर्द आदि लक्षण प्रकटते हैं । यह रोग मुख्यतः पौष्टिक भोजन की कमी, शारीरिक परिश्रम की अधिकता, चिन्ता, शरीर से रक्त अधिक निकल जाना आदि कारणों से होता है ।
एवेना सैटाइवा O- अत्यधिक मानसिक श्रम से रोग हो, मानसिक थकान हो, दिमाग का कोई रोग हो तो इस औषधि को देने से दिमाग को शक्ति मिलती है और रोग दूर होता है ।
अल्फाल्फा Q- यह दवा शरीर तथा दिमाग को ताकत देती है, अांतरिक दुर्बलता को दूर करती है, मन को प्रसन्न रखती है, पाचन-क्रिया सुधारती है और रोग को दूर कर देती है ।
विस्कम एल्बम Q, 6– हृदय-रोगों के साथ निम्न रक्तचाप, नाड़ी धीमी, साँस लेने में तकलीफ, आँखों के चारों ओर घेरा बनना, कानों में भिनभिनाहट की आवाज आना, पैरों में गर्मी अनुभव हो, सर्दियों में कष्ट बढ़ जायें तो यह लाभ करती है ।