कॉनिक ब्रोंकाइटिस व थाइसिस में लाभदायक है। रात को पसीना होना, खाँसी के साथ ज्यादा मात्रा में पीब मिला कफ निकलना, खाँसी के समय औकाई आना व कै होती है, खाना खाने से खांसी में वृद्धि, बाईं छाती के निम्न भाग में दर्द होना, खाँसने होने पर छाती में लगता है।
पुराने सांस की बीमारी और यक्ष्मा रोग को ठीक करने में मायोसोटिस औषधि का इस्तेमाल किया जाता है।
मात्रा – मदर टिंचर से 4 शक्ति तक अधिक लाभदायक है।