कभी कभी कुछ कारणों से अधिक नींद आने की बीमारी हो जाती है। इसमें देर तक सोते रहना, जागने पर भी तन्द्रा रहना, सदैव सोने की इक्छा रहना, आलस्य आदि लक्षण दीखते हैं।
नींद ज्यादा आने का होम्योपैथिक इलाज
ओपियम 6 – अधिक गहरी नींद आये, दिन में भी नींद आती रहे तो लाभ करती है ।
फॉस्फोरस 30 – रात को नींद न आये लेकिन दिन में नींद आये, नींद में स्वप्न भी आयें तो लाभप्रद है ।
जानें फास्फोरस के होमियोपैथी उपयोग के बारे में
सिनाबेरिस 3x – रात को नींद न आये लेकिन दिन में नींद आये तो लाभ करती है।
नक्स मस्केटा 30 – गहरी नींद जो मुश्किल से खुले, नींद में स्वप्न आये, सोने की इक्छा लगातार बनी रहे तो लाभप्रद है ।
इण्डोल 6 – सोने की इक्छा लगातार बनी रहे तो लाभ करती है।