यह रोग विटामिन ‘सी’ की कमी के कारण होता है। इसमें मसूढ़ों का क्षय होना, दाँतों का हिलते-हिलते उखड़ जाना, दाँतों से खून और मवाद जाना, शरीर की कमजोरी आदि लक्षण प्रकटते हैं ।
कल्केरिया फॉस 30, 6x- इस दवा के प्रयोग से शरीर में कैल्शियम की पूर्ति होती है जिससे रोग में आराम आने लगता है ।
चायना 30- दुर्बलता, कमजोरी, कान में भों-भों की आवाज आना, दाँतों से खून जाना आदि लक्षणों में देनी चाहिये ।
फॉस्फोरस 30– बच्चे की अस्थियों की कमजोरी, मसूढ़े में सूजन, दाँत हिलना, खून निकलना आदि में लाभप्रद है ।
मर्कसॉल 200, 3x- किसी भी प्रकार के स्कवीं रोग में इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है ।