बवासीर का दर्द, रेक्टम में फटे-फटे घाव, मल त्यागने के कुछ घंटे बाद जलन होना, जरायु का रक्तस्राव, अन्त्र व मलद्वार से रक्तस्राव, रक्तप्रदर ( विशेषकर ऋतू बंद होने की उम्र होने पर ) इत्यादि इस औषधि के अन्तर्गत है।
सम्बन्ध – सेडम ऐक्रे की तुलना म्युकना, सेडम टेलीफियम, सेडम रेपेन्स, सेडम आलपेस्टर से किया जाता है।
मात्रा – इसका मूलार्क और 6 शक्ति ज्यादा फायदा करता है।