ग्लोनाइन 30- गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाने पर यह संभावना रहती है कि कहीं लू न लग जाये । अतः गर्मी के दिनों में कहीं बाहर जाने से पहले इस दवा की चार गोलियाँ मुख में रखकर चूस लेनी चाहिये । यह दवा प्रतिदिन दो-तीन बार तक ले सकते हैं । इस प्रकार लेने से संभावित लू लगने से बचा जा सकता है । साथ ही, गर्मियों के दिनों में पानी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिये और कभी भी खाली पेट नहीं रहना चाहिये ।
बरसात के दुष्प्रभाव
नैट्रम सल्फ 200- बरसात के मौसम में अधिक खाने-पीने, दूषित जल पीने, दूषित हरी सब्जियाँ खाने आदि से कुछ बीमारियाँ (जैसे- ज्वर, खुजली आदि) उत्पन्न हो सकती हैं । इन सबसे बचने के लिये प्रतिषेधक दवा के रूप में इस दवा की केवल एक मात्रा ले लेनी चाहिये ।
अनियमित खान-पान के दुष्प्रभाव
मर्कसॉल 200– जब कभी आपको कहीं बाहर यात्रा पर जाना हो अथवा किसी विवाह-पार्टी आदि में जाना हो और यह संभावना हो कि उल्टा-सीधा खाने-पीने से तबियत खराब हो सकती है तो ऐसे उपसगों से बचने के लिये इस दवा की केवल एक मात्रा ले लेनी चाहिये। इससे आप उल्टा सीधा खाने, खराब पानी पीने आदि से होने वाले रोगों से बचे रहेंगे । प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ० शंकरन का भी यही मत है । लेकिन इस दवा की आदत नहीं डालनी चाहिये अर्थात् ऐसी आदत न बनायें कि प्रत्येक यात्रा से पहले इस दवा को लेना पड़े ।