[ एक तरह के छोटी जाति गाछ से टिंचर तैयार होता है ] – एक प्रकार का चर्म-रोग ( एक्जिमा ), माथे में एक्जिमा, उसमे बहुत अधिक खुजलाहट होती है। बदबूदार रस निकलता है, केश चिपक जाते हैं। फाइब्रॉयड ट्यूमर से रजस्राव प्रभृति में भी इसका व्यवहार होता है।
विनका माइनर के उदभेद बहुत ही बदबूदार होते हैं ; और यह उदभेद कान के पिछले भाग, मुँह और माथे में बहुत ज्यादा निकलते हैं। इसमें घाव के ऊपरी अंश में पपड़ी जमती है और उसके बहुत नीचे पीब रहती है ; घाव का प्रायः सड़ना आरम्भ हो जाता है और उसमे कीड़े बिलबिलाते हैं। बच्चों के माथे और मुंह में ‘दूधिया दाने’ ( milk crust ) नामक एक तरह के उदभेद निकलते हैं।
क्रम – 1, 6 शक्ति।