[ एक प्रकार के क्षुद्र गाछ से टिंचर तैयार होता है ] – यह एक्जिमा की कड़ी बीमारी में और स्वप्न देखकर स्वप्नदोष, पाखाना पेशाब के समय अनजाने में वीर्य निकल जाना ( स्पर्माटोरिया ), लिंग के चर्म का फूलना, लिंग मुण्ड का फूलना, खुजली के लक्षण जैसे कितनी ही बीमारियों में प्रयोग करने पर बहुत फायदा होता है।
बच्चों का एक्जिमा जिससे रस निकलता रहता है और केश झड़ जाते हैं ; इसके साथ ही अगर बच्चे के पेशाब में बहुत कड़वी और तेज गन्ध रहे ( बिल्ली के पेशाब की तरह बदबू ), ज्यादा परिमाण में पेशाब होता हो अथवा पेशाब बिल्कुल बंद रहे तो वायोला ट्राइकलर से फायदा होगा। इसके उदभेदों के अन्य समस्त लक्षण विनका माइनर के समान हैं।
एक्जिमा – माथा, मुंह और कान के पीछे का एक्जिमा बहुत खुजली होना, जलन होना, रस टपकना, Eczema impetiginous of the face.
बाद की दवा – रस, पल्स, सिपि, स्टैफि।
क्रियानाशक – कैम्फर, मर्क, पल्स, रस।
क्रम – 3, 30 शक्ति।