चेहरे को नारियल पानी से धोए और देखें ये जादुई लाभ
चेहरे पर पानी की छीटें देती है काफी रहत, खास कर गर्मियों के दिनों में दिन में कम से कम तीन से चार बार चेहरे को हल्के ठंडे पानी से जरूर धोना चाहिए। इससे चेहरे की रौनक बनी रहती है, फोड़े फुंसी भी नहीं होते।
लेकिन अगर आप नारियल के पानी का इस्तेमाल चेहरे धोने के लिए करते हैं तो आपको कहीं ज्यादा लाभ मिलता है। नारियल के पानी से चेहरे को धोने पर चेहरा फेयर हो जाता है । फोड़े फुंसी सब चले जाते हैं, ब्लैकहेड्स भी गायब हो जाते हैं।
नारियल के पानी से चेहरे को दिन में दो से तीन बार धोएं, इससे त्वचा का रंग निखर जाता है। त्वचा पर नारियल पानी से काफी हद तक लाभ मिलता है जिसके बारे में हम आगे जिक्र करेंगे।
1) चेहरे से दागों का सफाया – अगर चेहरा दाग धब्बों से भरा है तो नारियल पानी आपके दागों को साफ़ कर सकता है । इसे अपनाने से चेहरा दाग रहित हो जाता है और चमकने लगता है ।
2) मुंहासों को रखे दूर – अगर चेहरे को दानो से दूर रखना है तो नारियल पानी से अवश्य साफ़ करें इससे चेहरे के मुंहासे हैं, मुंहासों के लिए यह रामबाण इलाज़ है ।
3) डार्क स्पॉट बाय बाय – नारियल पानी से दिन में 3 बार चेहरे को धोएं और दो हफ्ते में डार्क स्पॉट को टाटा बाय बाय बोल दें क्यों की डार्क स्पॉट पूरी तरह गायब हो जायेंगे।
4) झुर्रियों से निजाद – एक उम्र के बाद झुर्रियों का आना स्वाभाविक है पर नारियल का पानी आपके झुर्रियों को दूर कर देता है। नियमित उपयोग से झुर्रियां गायब हो जाती हैं ।
5) सन टैन गायब – धुप में निकलने से चेहरा टैन हो जाता है और चेहरे की चमक चली जाती है। सन टैन में नारियल का पानी बहुत लाभदायक है। इसे अपनाएँ और खूबसूरती बढ़ाएं ।
अपने शरीर के खूबसूरती का रखें ख्याल, जानिए कैसे खूबसूरती को बढ़ाएं – कुछ टिप्स के लिए पढ़ें Beauty Tips In Hindi