यूपाटोरियम पर्पूरियम 30 – घर के बाहर रहने से खिन्न (Homesickness) की एक उत्तम औषधि है। इसकी दो बून्द दिन में दो बार कुछ दिन तक लेने से मन ठीक हो जाता है।
कैप्सिकम 3, 6 – होस्टल में दाखिल किये गये लड़के-लड़कियों के मन में होस्टल छोड़कर घर भाग जाने की प्रबल-लालसा, घर की याद आना, पढ़ने में मन न लगना, ठण्डापन, नींद न आना तथा उत्साहहीनता – इन उपसर्गों के साथ ही चेहरे पर एक प्रकार की झूठी लाली दिखाई देना-ऐसे लक्षणों में यह औषध बहुत लाभ करती है। इसकी दो बून्द दिन में दो बार लें।
ऐसिड-फॉस 1x – घर जाने की बेचैनी, भूख न लगना, उदासी, खिन्नता एवं दु:ख के लक्षणों में यह औषध लाभकर है । घर जाने की तीव्र बेचैनी के कारण उत्पन्न हुए अन्य रोगों में भी हितकर है। इसकी दो बून्द 3 से 4 दिन के लिए सुबह-शाम लें।
मर्कसोल 30 – डॉ० फैरिंगटन के मतानुसार घर की याद आने के कारण उदासी के लक्षणों में यह औषध लाभकर है ।
मैग्नेशिया-म्यूर 200 – बालक द्वारा घर की याद में बहुत रोने के लक्षण में हितकर है ।