इस पोस्ट में हम Bio Combination no 3 की बात करेंगे कि कब और किन लक्षणों में इसका प्रयोग किया जाता है।
पेट दर्द में यह मेडिसिन बहुत अच्छा काम करती है। गैस, बदहजमी या बच्चों को होने वाले पेट दर्द में यह मेडिसिन बहुत ज्यादा उपयोगी सिद्ध होती है।
Bio Combination no 3 में पाए जाने वाले तत्त्व
Magnesia phosphorica 3x – यह दवा एक प्रकार का नमक है जोकि मांसपेशी के फाइबर, तंत्रिका, कोशिका और हड्डी का घटक है। जब इस नमक की कमी शरीर में होगी, तब इसका परिणाम ऐंठन के रूप में होगा। यह दवा ऐंठन दर्द और गंभीर शूल दर्द को ठीक करता है। इस दवा के लक्षण में दबाने और सेंकने से राहत मिलती है।
Calcarea phosphorica 3x – जब मैग्नेशिया फॉस से राहत न मिले, तो पेट दर्द में इसका उपयोग उत्तम रहता है। विशेष कर बच्चों के पेट दर्द और भोजन के पाचन में सहायता प्रदान करता है।
Natrum sulphuricum 3x – जिगर और प्लीहा के बढ़ने की समस्या, पित्त की उल्टी, पित्त ज्यादा बनने के कारण होने वाले पेट दर्द में अच्छा काम करती है।
Ferrum phosphoricum 3x – यह दवा हीमोग्लोबिन का एक घटक जोकि पेट के सूजन को कम करती है और पेट दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है।
Bio Combination no 3 की लेने की विधि और मात्रा
( Doses of Bio Combination no 3 )
- वयस्कों के पेट दर्द में इस दवा की 4 गोली दिन में 3 बार खाना खाने के एक घंटे पहले मुँह में लेकर चूसना है।
- बच्चों के पेट दर्द में इसकी 1 से 2 गोली दिन में 4 बार चूसना है।
BIO COMBINATION NO 3 पूरी तरह सेफ है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है और इसे किसी भी होम्योपैथिक स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है।