यह औषधि उन मेहनती मनुष्यों के लिए उपयोगी है, जो हर समय किसी न किसी घन्धे में लगे रहते हैं, यहां तक कि उनके शरीरिक और मानसिक परिश्रम से शरीर कमजोर और दुबला होता चला जाता है। ऐसे मनुष्य सदा उदास रहते हैं, चिड़चिड़े मिजाज के हो जाते हैं, एकान्त में चुपचाप रहना पसन्द करते हैं, किसी से मिलना या किसी तरह की सभा में जाना नहीं चाहते ।
शराब और तम्बाकू पीने की लालसा होती है। ऐसे मनुष्य जो शराब और तम्बाकू अधिक पीते हैं, वह पूरे तौर से सांस नहीं ले सकते व हांफते रहते हैं ।
नींद भी आती है, मगर कहीं भी आराम नहीं मिलता है ।
दिल की धड़कन ( Palpitation ) – आँतों में वायु रुक जाने से, बहुत ज्यादा मेहनत से, दिल में जोर पड़ने से धड़कन होती है ।
बुरा फल ( Bad effects ) – पहाड़ या गुब्बारे ( Balloon) में चढ़ने का, जोशीली चीजों का व शराब और तम्बाकू का बूरा फल इस औषधि से अच्छा होता है ।
यह औषधि दांतों को धुनने के रोग से बचाती है (Prevents caries of teeth)
सम्बन्ध ( Relations ) – तुलना करो :- रोगी रोशनी और संगत पसन्द करता है, स्ट्रैमो, अन्धेरा और एकान्त पसन्द करता है, कोका ।
ह्रास (Amelioration) – खुले हुए स्थान की हवा में, भोजन के बाद सब लक्षणों में कमी।
मात्रा (Dose) – मूलार्क से तीसरी शक्ति।