अनजाने में पेशाब कर देना (Enuresis) प्राय: बच्चे सोते समय नोंद में अनजाने में ही बिस्तर पर पेशाब कर देते हैं । ऐसा प्रायः रात की नींद के समय ही होता है परन्तु कुछ बच्चे यह है कि बच्चे को सुलाने से पहले उसे मूत्र-त्याग करा दिया जाये ।
बेलाडोना 6– गहरी नोंद में पेशाब हो जाने पर यह दवा दें ।
जेल्सीमियम 3x- बच्चा पेशाब रोकने में असमर्थ हो, दिन और रात दोनों समय ही अनजाने में पेशाब कर देता हो तो यह दवा लाभप्रद है ।
इक्विजिटम हाइमेल Q, 6– बच्चा पेशाब रोकने में असमर्थ हो, दिन और रात- दोनों समय ही अनजाने में पेशाब कर देता हो, पेशाब करते समय स्वप्न भी दिखाई देता हो तब लाभप्रद है ।
लाइकोपोडियम 6- पेशाब में यूरिक एसिड की अधिकता होने पर यह दवा लाभप्रद रहती है ।
बेंजोयिक एसिड 3x- पेशाब में बदबू आने पर देनी चाहिये ।
सिना 6, 30- बच्चों के पेट में कीड़े होने के कारण यह रोग हो जाये तब यह दवा देनी चाहिये ।