मुंह से अधिक लार आने का होम्योपैथिक इलाज
यूं तो मुंह में लार बनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- खाने-पीने की किसी वस्तु या दवा से एलर्जी होना, मानसिक टेंशन, ड्रग्स या एल्कोहल लेने, नींद की कमी या फिर किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है।
दिन में जागते समय की तुलना में सोते समय लार का अधिक निर्माण होता है। इस लेख में हम मुंह से अत्यधिक लार बनने की होम्योपैथिक दवा के बारे में चर्चा करेंगे।
iris versicolor 30 – मुंह से अत्यधिक लार बहना, सूतदार; बोलते हुए मुंह से लार टपकती है । इस दवा का Sali- vary glands पर इसका विशेष प्रभाव है ।
लार बहने के साथ नर्वस सिर-दर्द हुआ करता है । सूतदार लार आना kali Bich में भी मिलता है।
Merc Sol 30 – सैलाइवा का बहुत अधिक बढ़ जाना इसका विशेष लक्षण है। इसका विलक्षण लक्षण यह है कि सैलाइवा से मुंह तो तर रहता है परन्तु फिर भी बड़ी प्यास लगती है ।
गर्भावस्था में मुंह में लार आने पर भी उपयोगी है। गर्भावस्था में लार आने में kreosotum भी लाभ करता है ।
Baryta Carb 30 – अगर सोते हुए मुंह से लार बहने लगता है तो Baryta Carb 30 का सेवन करना है।
Ammonium Carb 30 – मुंह में लार भर जाती है, रोगी बार-बार थूकता है, मुंह से बदबू आती है, इतनी बदबू कि रोगी को स्वयं अपने मुंह से बू आती है ।
Pilocarpus jaborandi 30 – इस औषधि के लक्षणों में दो प्रमुख लक्षण हैं- बहुत अधिक पसीना आना और ख़ूब लार टपकना । लार ऐसी होती है जैसे अंडे की सफेदी । शरीर के हर भाग में बेहद पसीना आता है ।
Pulsatilla 30 – प्रेग्नेंसी के दौरान अगर मीठा सैलाइवा भारी तादाद में निकलता है ।
Excessive Salivation Video Link
मुंह में अधिक लार बनने से सम्बंधित पूछे गए प्रश्न और उसके उत्तर ( FAQ )
प्रश्न :- मेरे मुंह में अधिक लार बनने की समस्या में iris versicolor 30 दवा चल रही है क्या दवा लेने के बाद अगर में शराब का सेवन करू तो दवा के क्रिया में कोई बदलाव आएगा या aggravation हो सकता है ?
उत्तर :- हम जानते हैं कि हर होम्योपैथिक दवा alcohol से बनती है तो अगर आप iris versicolor 30 लेने के बाद शराब का सेवन करेंगे तो उसकी क्रिया में बाधा अवश्य पड़ेगा। अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो अपने चिकित्सक को इसके बारे में जरूर बता दें, या शराब का सेवन करना बंद कर दें।
प्रश्न :- क्या मैं मुंह में अधिक लार बनने की समस्या में Pilocarpus jaborandi 30 दवा का सेवन कर सकता हूँ ?
उत्तर :- जी हाँ, अगर आपको मुंह में अधिक लार बनने की समस्या है तो आप Pilocarpus jaborandi 30 का सेवन कर सकते हैं, अपने चिकित्सक से भी परामर्श अवश्य कर लें, यह बहुत जरूरी है लार के साथ पसीना भी अधिक आना चाहिए तभी Pilocarpus jaborandi 30 अच्छा काम करता है।
प्रश्न :- क्या मुंह में अधिक लार बनने की समस्या का दवा लेने से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट हो सकता है ?
उत्तर :- हमेशा याद रखें मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा से aggravation हो सकता है पर साइड इफेक्ट नहीं। शुरू में लक्षण थोड़े बढ़ सकते हैं, बाद अपने आप ठीक हो जाता है।
प्रश्न :- मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन खाना खाने के पहले करना है या बाद में ?
उत्तर :- अगर आप मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन कर रहे तो खाना खाने के आधे घंटे पहले लें या फिर खाना खाने के आधे घंटे बाद भी लिया जा सकता है।
प्रश्न :- क्या मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन गर्भवती महिला कर सकती है ?
उत्तर :- होम्योपैथिक दवा का सेवन गर्भवती महिला कर सकती हैं, होमियोपैथी की सभी दवा गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित होती है। फिर भी दवा का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श कर लें।
प्रश्न :- क्या मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा का उपयोग स्तनपान महिला कर सकती है ?
उत्तर :- मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन माता और बच्चा दोनों के लिए सुरक्षित है। फिर भी दवा के सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले लें।
प्रश्न :- अगर मैं मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन करूँ तो क्या इसका प्रभाव मेरे लिवर, किडनी और हृदय पर पड़ेगा ?
उत्तर :- जी नहीं ! होम्योपैथिक दवा का किसी प्रकार का कोई भी side effect नहीं है। दवा के सेवन से लिवर, किडनी और हृदय पर बुरा असर नहीं होता। फिर भी दवा लेने से पहले अपने चिकित्सक से पूछ लें।
प्रश्न :- मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा लेने में परहेज क्या रखना है?
उत्तर :- किसी भी होम्योपैथिक दवा का सेवन कर रहे हैं तो कच्चा प्याज, कच्चा लहसुन, हींग, खट्टी चीजें और coffee का सेवन न करें। इसके बारे में चिकितसक से भी पूछ लें
प्रश्न :- क्या मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा के साथ शराब का सेवन करना मना है?
उत्तर :- अगर आप होम्योपैथिक दवा का सेवन कर रहे और साथ में शराब का सेवन करेंगे तो दवा असर करने में समय लगेगा, शराब पीने में कम से कम 2 घंटे का अंतर रखें। सबसे अच्छा रहेगा शराब का सेवन बंद कर दें।
इस लेख में मुंह में अधिक लार बनने की समस्या के विषय में जो बताया गया है वो सभी उम्र वालों के लिए है। दवा लेने से पहले कुशल चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।