सविराम ज्वर, उसके साथ सिर दर्द, पीले रंग की जीभ, सदैव कै, ऊपरी उदर में अशांति मालूम होना, कब्ज प्रभृति में लाभदायक है। ज्वर के साथ सुस्ती रहना, सिर दर्द और चक्कर आना, चेहरा गरम और सूखा रहना, शरीर में सुई भेदने की तरह चुभन, घुटनों और कलाई में दर्द के कारण रात में बेचैनी, पसीना अधिक आना, वात दर्द। 10 बजे दिन दर्द शुरू होना और साथ में पीठ में दर्द भी रहना, घुटनों और टांगों में दर्द जो 1 बजे दोपहर में ज्यादा होता है फिर धीरे-धीरे दर्द घट जाता है। रोगी का जी मिचलाता है, कभी-कभी बेहोशी आ जाती है और साथ में कब्ज की समस्या भी रहती है।
उपर्युक्त लक्षण मिलने पर पोलीपोरस पाइनीकोला Q की 10 से 15 बून्द आधे कप पानी में डालकर दिन में 3 बार लेने से समस्या ठीक हो जाती है।