[ सुखी सनाय की पत्ती से टिंचर तैयार होता है ] – कब्जियत, पेट फूलने के साथ बच्चों को उदरशूल का दर्द ( infantile colic ), अनिद्रा की और पेट फूलने के साथ कॉलिक दर्द, कब्जियत की यह एक प्रधान दवा है। ऑक्सल्यूरिया ( oxaluria ) नाम की पेशाब की बीमारी में – पेशाब का आपेक्षिक गुरुत्व और यूरिया का अंश ज्यादा रहने पर इससे विशेष लाभ होता है। स्वास्थ्यभंग, कब्जियत, मांसक्षय, दिनों-दिन सूखते या कमज़ोर होते जाना – इन कई प्रधान लक्षणों ‘टॉनिक‘ औषध के रूप में व्यवहार हो सकता है। बच्चा हो या युवक, अगर कोई मनुष्य पहले खूब हिष्ट-पुष्ट और सबल था; कोई ख़ास बीमारी या कारण रहे बिना ही वह दुबला होता-होता अंत में हड्डी-हड्डी का ढांचा सा रह जाय, तो सेना (senna ) इस तरह के रोगी का परम बंधू है।
बहुमूत्र की बीमारी में और कोई रोगी अधिक दिनों तक अगर उदरामय आदि भोगता रहे और प्राय: ऊपर लिखे ढंग की अवस्था आ पड़े तो सेना उसमे फायदा करती है। सेना में कभी-कभी यकृत भी बढ़ जाता है और वहां बहुत दर्द होता रहता है। बहुत जीर्ण-शीर्ण, जिनकी पेशियाँ क्षीण हैं, मल कड़ा रहता है, सेना इस तीनो की टॉनिक दवा है। पेशाब का गुरुत्व बढ़ना। ऑक्सल्यूरिया , फॉसफेचुरिया, एसिरोन्युरिया में यह लाभदायक है।
सदृश – कैली कार्ब, जैलापा।
क्रियानाशक – कैमो, नक्स।
क्रम – 3, 30 शक्ति।