बहुत से व्यक्तियों को सोते समय खर्राटे आते हैं। यह भी एक प्रकार का रोग ही है ।
लेम्ना माइनर 1x,3,30 – नाक में रुकावट के कारण खर्राटे आने पर उपयोगी है | सामान्यतः खर्राटे आने पर इसी दवा का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता है और इससे बहुत लाभ होता देखा गया है ।
ओपियम 30,200 – मुख तथा नाक के भीतरी भाग के शिथिल पड़ जाने के कारण खर्राटे आने लगें तथा श्वास में खड़खड़ाहट की आवाज भी आये तो उपयोगी है ।
हिपोजिनियम 30,200 – नाक के सड़े हुये जख्मों अथवा नाक के पुराने शोथ के कारण खर्राटे आने पर उपयोगी है ।