किसी धारदार हथियार जैसे- चाकू, छुरी आदि से शरीर का कोई अंग कट जाने पर वहाँ से खून गिरने लगता है । कटे हुये अंग को शरीर के पकड़ना चाहिये- ऐसा करने से खून बहना बन्द हो जाता है । ठंडे पानी से या बरफ की पट्टी लगाने से भी खून बहना बन्द हो जाता है । कुछ दवायें यहाँ बतायी जा रही हैं –
कैलेण्डुला Q- इस दवा को आठ गुने ताजा पानी में मिलाकर कटे हुये स्थान पर डालने से या उस पानी में पट्टी भिगोकर कटे हुये स्थान पर रखने से खून बहना बन्द हो जाता है । बाजार में कैलेण्डुला मलहम आता है, उसे लाकर लगाने से कटा हुआ स्थान ठीक होने लगता है ।
हैमामेलिस Q- इस दवा को पाँच गुने ताजा पानी में मिलाकर कटे हुये स्थान पर पट्टी बाँधने से खून बहना बन्द होता है। हेमामेलिस 3x का आन्तरिक सेवन कराने से जल्दी आराम होता है ।
आर्निका 30- जब रक्त निकलना बन्द हो जाये तो यह दवा देनी चाहिये। कटे हुये स्थान पर आर्निका का बाह्य प्रयोग कदापि नहीं करना चाहिये।
हाइपेरिकम 30, 1M- चमड़ी छिल जाने के कारण कष्ट हो, किसी वस्तु को निगल पाना संभव न हो, धनुष्टंकार जैसे लक्षण दिखाई दें तब यह दवा लाभप्रद है ।