गर्भावस्था में कोयला, खड़िया आदि वस्तुएं खाने की विचित्र इच्छा होने पर निम्नलिखित औषधियाँ हितकर हैं :-
कार्बो-वेज 30 – कोयला, खाने की इच्छा होने पर, माँसाहारियों की माँस सेवन में अरुचि, भूख-प्यास के न होने में दें।
कैल्केरिया-कार्ब 6, 30 – चाक, चूना, कोयला, पेंसिल आदि खाने की इच्छा होना तथा गरम वस्तुएं एवं घी, दूध आदि के प्रति अरुचि में दें ।
ऐलूमिना 6, 30 – चाक, निशास्ता, कोयला आदि खुश्क पदार्थ खाने की इच्छा में दें।
सीपिया 30 – भोजन से अरुचि में दें ।
विरेट्रम ऐल्ब 30 – खट्टी, नमकीन वस्तुएँ व ठण्डा भोजन खाने की इच्छा में।
नेट्रम-म्यूर 30 – नमक या नमकीन पदार्थ खाने की इच्छा में दें।
ऐर्जेण्टम नाइट्रिकम 3, 30 – मिट्टी, चाक, चूना तथा अपच-पदार्थ खाने की इच्छा में ।
चेलिडोनियम 6 – गरम पेय तथा अजीर्ण पदार्थ खाने की इच्छा में ।
सल्फर 30 – मीठी वस्तु अथवा अचार-चटनी खाने की इच्छा में।
काक्युलस 6 अथवा साइक्यूटा 30 – जली, मिट्टी, खड़िया, नमक आदि खाने की इच्छा होने में ।