बिच्छू द्वारा काट लेने पर दंशित स्थान से उसके डंक को चिमटी, छुरी आदि की सहायता से निकाल देना चाहिये । फिर उस स्थान पर स्प्रिट कैम्फर, मिट्टी का तेल, नमक मिला पानी, तम्बाकू, पिसी हुई प्याज- इनमें से कोई भी पदार्थ लगाना चाहिये | स्थिति बिगड़ी लगे तो किसी योग्य चिकित्सक को दिखाना चाहिये ।
लीडम पाल 6, 30- लक्षणानुसार सेवन कराने से लाभ होता है ।
एपिस मेल 6, 30- दंशित स्थान फूल गया हो तो यह दवा देनी चाहिये।
इचिनेशिया अंग 200- इस दवा की केवल एक मात्रा देना ही अत्यन्त लाभप्रद सिद्ध होता है।
भौंरा, ततैया, कनखजूरा, खटमल आदि के काट लेने पर भी उक्त उपचार ही करना चाहिये ।
चूहे द्वारा काटना (Rat Bites)
लीडम पाल 6, 30- यदि किसी व्यक्ति को चूहा काट ले तो उसे इस दवा का सेवन कराना चाहिये । यदि दंशित स्थान ठंडा लगे तो उस पर इस दवा को पानी में मिलाकर लगा दें ।
मधुमक्खी द्वारा काटना (Bee Stings)
कार्बोलिक एसिड3x- मधुमक्खी के काटने पर दंशित स्थान से सावधानीपूर्वक उसका डंक निकाल देना चाहिए, फिर इस दवा का सेवन कराना चाहिये ।