यदि किसी गर्भवती स्त्री को प्रसव-वेदना (दर्द) शुरू होने के पश्चात् 4-5 घंटे तक प्रसव नहीं हो तो इसे रोग मानकर इसकी चिकित्सा की व्यवस्था करनी चाहिये ।
पल्सेटिला 30- प्रसव के एक-दो दिन पहले झूठी प्रसव वेदना होने पर यह दवा देनी चाहिये ।
कैमोमिला 30– प्रसव से कुछ समय पहले होने वाली झूठी प्रसव वेदना की दशा में दें ।
कॉफिया 30- दर्द के कारण रोगिणी चिल्लाती और छटपटाती हो, दर्द बहुत ही तीव्र हो तब यह दवा दें ।
नक्सवोमिका 30– अनियमित रूप से होने वाला धीमा-धीमा दर्द, ऐसा मालूम पड़े कि प्रसव का कार्य न हो सकेगा तो यह दवा दें ।
सिमिसिफ्यूगा 30- प्रसव से तीन माह पहले इस दवा को सेवन कराते रहने से प्रसव समय पर तथा विना कष्ट के हो जाता है ।